श्री राधा नाम का माहात्म्य –
जो श्री राधा का ध्यान करता हुआ राधानाम जप करता है – चक्रधारी भगवान विष्णु उसके आगे आगे , त्रिशूलधारी भगवान शिव उसके पीछे , पाश लेकर वरुण बायीं तरफ से चलते है और इंद्र वज्र धारण करके दायीं तरफ से उसकी रक्षा करते हुए चलते है ।
राधे कृष्ण राधे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण राधे राधे ।
राधे श्याम राधे श्याम, श्याम श्याम राधे राधे ।।